शब्बीर अहमद, भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल के ब्लड बैंक से कई यूनिट रक्त और प्लाज्मा की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लंबे समय से गायब हो रहे प्लाज्मा यूनिट्स का राज CCTV फुटेज से खुला, जिसमें एक आउटसोर्स कर्मचारी को प्लाज्मा चुराते और किसी अज्ञात व्यक्ति को सौंपते हुए रिकॉर्ड किया गया। इस वारदात को अंजाम देने में अस्पताल के एक कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।  

READ MORE: खाकी की संवेदनहीनताः मारपीट में घायल युवक तड़पता रहा थाने के बाहर, पुलिस घायल के भाई से धुलवाती रही कार

प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी कर्मचारी ने ब्लड बैंक के अंदरूनी हिस्से से प्लाज्मा यूनिट्स निकाले और बाहर किसी को हवाले कर दिए। यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ी कर रही है, खासकर तब जब AIIMS जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में दानदाताओं का रक्त जीवन रक्षक साबित होता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोरी का मकसद ब्लैक मार्केट में प्लाज्मा की बिक्री हो सकता है, जहां इसकी कीमत हजारों रुपये तक पहुंच जाती है। 

READ MORE: खंडवा हादसे का दर्दनाक मंजर: चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी तस्वीर, कहा- बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन…

AIIMS के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. ज्ञानेंद्र प्रसाद की शिकायत पर बागसेवनिया थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। अब CCTV फुटेज और आरोपी की पूछताछ के आधार पर जांच तेज कर दी गई है। पुलिस ने AIIMS प्रबंधन से अतिरिक्त CCTV फुटेज और अन्य दस्तावेज मांगे हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H