रायपुर. बहुत से लोग नहाने के टाइम अपनी स्किन को साफ़ करने के लिए लूफा का इस्तेमाल करते हैं. पर क्या आप जानते हैं की प्लास्टिक लूफा नहाने के समय स्किन को एक्सफोलिएट करने और डेड स्किन हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके लंबे समय तक इस्तेमाल से स्किन को कई नुकसान हो सकता हैं.

आज हम आपको इसके बारे में ही बताएंगे और ये भी बताएंगे कि प्लास्टिक लूफा की जगह आप क्या इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्लास्टिक लूफा के नुकसान

  • बैक्टीरिया का घर लूफा लगातार गीला रहता है और इसमें स्किन की डेड सेल्स जमा होती जाती हैं. यही वातावरण बैक्टीरिया, फंगस और मोल्ड के लिए परफेक्ट होता है.

एक्ने और स्किन इंफेक्शन का खतरा

  • खासकर जिनकी स्किन सेंसेटिव या एक्ने प्रोन होती है, उन्हें प्लास्टिक लूफा से रैशेज, पिंपल्स या फंगल इंफेक्शन हो सकता है.

स्किन में माइक्रो कट्स

  • रोजाना रगड़ने से स्किन पर छोटे-छोटे कट्स बन सकते हैं, जिनसे इंफेक्शन जल्दी फैलता है.

प्लास्टिक वेस्ट बढ़ाता है

  • प्लास्टिक लूफा न केवल स्किन के लिए बल्कि पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है क्योंकि ये आसानी से डीकंपोज नहीं होता.

प्लास्टिक लूफा के बजाय क्या इस्तेमाल करें?

  • नेचुरल लूफा (घीया/तोरी से बना लूफा)
  • यह बायोडिग्रेडेबल होता है, स्किन के लिए सौम्य होता है और आसानी से साफ किया जा सकता है.
  • कॉटन वॉश क्लॉथ
  • हल्का स्क्रब करने के लिए नरम सूती कपड़े का उपयोग करें, जो स्किन को बिना नुकसान के साफ करता है.
  • सिलिकॉन ब्रश
  • एंटी-बैक्टीरियल गुणों के साथ ये स्किन के लिए सुरक्षित होते हैं और इन्हें साफ करना आसान होता है.

हाथ से क्लीनिंग

  • सिर्फ हाथों से साबुन लगाकर भी आप स्किन को साफ और हेल्दी रख सकते हैं, खासकर अगर स्किन सेंसिटिव हो.
  • अगर फिर भी लूफा इस्तेमाल करना चाहें, तो ध्यान रखें
  • हर 2-3 हफ्ते में लूफा बदलें.
  • हर इस्तेमाल के बाद इसे पूरी तरह सूखा लें.
  • हफ्ते में एक बार लूफा को गरम पानी में डिटॉल या सिरके के साथ धो लें.