मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार सचिवालय में पलायन निवारण आयोग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में रिवर्स पलायन कर चुके लोगों के अनुभवों को साझा करने के लिए एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा. इसका उद्देश्य है कि अन्य लोग भी इन सफलताओं से प्रेरित होकर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाएं. सीएम ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों के सुझावों को विभिन्न योजनाओं में सम्मिलित किया जाएगा, जिससे योजनाएं ज्यादा प्रभावी बन सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी आने वाले समय में उत्तराखण्ड को देश के श्रेष्ठ राज्यों में स्थान दिलाएगी. यह भागीदारी नारी शक्ति के जुनून, हौसले और हुनर का सम्मान होगा.

मुख्यमंत्री ने सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा को निर्देशित किया कि वे रिवर्स पलायन कर चुके लोगों की सफलता की कहानियों को साझा करने के लिए प्लेटफॉर्म विकसित करने की दिशा में कार्य करें और उन्हें योजना निर्माण में शामिल करें. उन्होंने ग्रामीणों की स्थाई आजीविका के लिए कौशल विकास पर बल देते हुए स्थानीय लोगों को अपने क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं की पहचान कर स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने की आवश्यकता बताई.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट! प्रशासनिक इकाइयों को चौकस रहने के निर्देश, सीएम ने अधिकारियों की ली बैठक
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को पेशेवर दक्षता प्रदान की जाए, जिससे उनके उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग बेहतर हो सके और उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो. बैठक में अन्य सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए. मुख्यमंत्री ने योजनाओं के सरलीकरण के लिए निर्देश दिए और कहा कि आयोग को प्रभावी बनाने के लिए नियोजन, शिक्षा, पर्यटन, कौशल विकास जैसे विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए.
2 हजार लोगों का रिवर्स पलायन
पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एस.एस नेगी ने बैठक में आयोग की ओर से किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. डॉ. एस.एस नेगी ने बताया कि अब तक लगभग 2,000 लोगों ने राज्य में रिवर्स पलायन करते हुए कृषि, पशुपालन, पर्यटन, होम स्टे, बागवानी और अन्य क्षेत्रों से जुड़कर स्वरोजगार अपनाया है और अच्छा लाभ कमा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें