Playboy job posters News: बेरोजगारों को ठगी का शिकार बनाने के लिए कोटद्वार शहर (Playboy job posters in Kotdwar city) में प्लेबॉय की नौकरी के पोस्टर लगाए गए हैं. आलम यह है कि पुलिस की नाक के नीचे भी शातिर पोस्टर चिपका (Playboy job posters) कर फरार हो गए, जिस पर पुलिस वालों को भनक तक नहीं लगी. पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. अब पुलिस दोषियों की तलाश कर रही है.

इसी के तहत पुलिस ने पोस्टर में दिए गए नंबर को सर्विलांस पर रखा है. पुलिस के मुताबिक, नंबर की लोकेशन मिल गई है. कोटद्वार शहर में (Playboy job posters in Kotdwar city) बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौक चौराहों के साथ-साथ सरकारी और गैर सरकारी भवनों की दीवारों पर प्लेबॉय जॉब के पोस्टर चिपकाए (Playboy job posters) गए हैं.

पोस्टर में लिखा था कि लड़के एस्कॉर्ट कंपनी ( escort company) से जुड़कर रोजाना 5000 से 10000 कमाएं. पोस्टर में एक नंबर भी लिखा है. इतना ही नहीं कोतवाली के बाहर पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं, जब से ये पोस्टर शहर में लगे हैं तब से कोटद्वार पुलिस काफी परेशान है.

कोटद्वार पुलिस ने पोस्टर में दिए गए नंबर की डिटेल और लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया है. साथ ही शहर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह भी देखा जा सके कि रातों-रात पोस्टर लगाकर कौन गया है? पुलिस अधिकारी शेखर चंद के मुताबिक फिलहाल नंबर ट्रेस करने पर लगा दिया गया है.

हैरानी की बात यह है कि फोन कभी खुलता है तो कभी बंद हो जाता है. फिलहाल फोन नंबर की लोकेशन दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर के आसपास मिल रही है. इस पूरे मामले पर पुलिस टीम काम कर रही है. उम्मीद है जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.

सेक्स का झांसा देकर चूना
बता दें कि इन पोस्टरों को देखकर कई युवा लालची हो जाते हैं और नंबरों पर कॉल करते हैं, जिसके बाद शातिर लोग अमीर घर की महिलाओं और लड़कियों को व्हाट्सएप के जरिए दोस्ती समेत सेक्स का झांसा देकर मोटी रकम कमाने का लालच देते हैं. इसके लिए शातिर फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी मांगता है. साथ ही पार्ट टाइम जॉब की बात कर लाइसेंस लेने की बात करें.

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus