मेरठ. एक शूटिंग खिलाड़ी ने महिला कोच पर लोहे की रॉड से पिटाई का आरोप लगाया है. शामली के खिलाड़ी ने शरीर पर चोट दिखाते हुए शूटिंग कोच अप्सरा चौधरी पर पिटाई और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. खिलाड़ी ने कहा कि निजी पिस्टल से प्रैक्टिस करने से कोच चिढ़ जाती है. खिलाड़ी ने महिला कोच के खिलाफ एसएसपी से शिकायत कर मदद की गुहार है.

मेरठ में शूटिंग खिलाड़ी ने कोच पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोच की मदद के बिना पुरानी पिस्टल खरीदी. पिस्टल खरीद में कमीशन ना मिलने से कोच रूठ गई. खिलाड़ियों को कोच ने अपनी पिस्टल किराए पर दी. खिलाड़ी ने कहा कि कैलाश प्रकाश स्टेडियम में दलाली का बड़ा खेल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें – परिजनों ने मोबाइल देखने से किया मना, गुस्से में बेटी ने जहर पीकर की आत्महत्या

मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में शूटिंग खिलाड़ी विशाल पाल ने बुधवार को एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है. खिलाड़ी ने कैलाश प्रकाश स्टेडयिम में शूटिंग की महिला कोच अप्सरा चौधरी के खिलाफ शिकायत की है. विशाल का आरोप है कि कोच अप्सरा आए दिन उसका धार्मिक उत्पीड़न करती हैं.

खिलाड़ी का आरोप है कि कोच उससे कंपाउंड की सफाई कराती हैं, प्रताड़ित करती हैं. खिलाड़ी ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उसने प्रैक्टिस के लिए पुरानी पिस्टल खरीदी थी. तब कोच ने उससे कहा कि यह हमारी दिलाई पिस्टल है. यहीं पर चलेगी. खिलाड़ी ने जब इसका विरोध किया तो महिला कोच ने उसे कमरे में बंद करके लोहे की रॉड से पीटकर भगा दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक