शब्बीर अहमद, भोपाल: एशियन गेम्स 2023 में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है. बुधवार को भारतीय दल ने हांगझोऊ में अपने पिछले मेडल टैली रिकॉर्ड को तोड़ दिया. भारत ने एक ही संस्करण में सर्वाधिक 18 स्वर्ण पदक जीतने का नया रिकॉर्ड भी बनाया. इस 19वें एशियन गेम्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिला है.

मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रतापसिंह तोमर ने रायफल विधा में 02 स्वर्ण, 01 रजत और 01 कांस्य पदक के साथ कुल 04 पदक हासिल किए. जिसमें उन्होंने 10 मीटर एयर रायफल में वर्ल्ड रिकार्ड भी बनाया. इसके अलावा आशी चौकसे ने रायफल विधा में 2 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ कुल 3 पदक प्राप्त किए हैं.

इसके अलावा महिला क्रिकेट में भारत ने स्वर्ण पदक जीता. भारत की इस सफलता में मध्य प्रदेश की पूजा वस्त्राकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सेलिंग में भी मध्य प्रदेश की नेहा ठाकुर ने रजत पदक हासिल किया.

CM शिवराज कल जाएंगे सतना: व्यंकटेश लोक और स्मार्ट सिटी के 6 प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण, 1114 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

इससे पहले घुड़सवारी में मध्य प्रदेश की सुदप्ति हजेला ने टीम ड्रेसाज इवेंट में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. यह एक ऐतिहासिक जीत रही क्योंकि 41 साल के बाद भारत पहली बार घुड़सवारी में स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाब रहा. वहीं जूडो में तुलिका मान ने 78 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में चीन से लौटे खिलाड़ियों से मुलाकात की. उनका सम्मान किया और हौसला अफजाई की.