गौरव जैन, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं. लेकिन उनकी अगर सही ठंग से खाने-पीने और आने जाने जैसी व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं मिले तो ये बड़ा अन्याय है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें कड़के की ठंड में महिला खिलाड़ियों को दिल्ली से पेंड्रारोड तक ट्रेन में बाथरूम के पास फर्श पर बैठकर सफर करना पड़ा. यह नजारा छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का है. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है बाथरूम की गंदी बदबू के बीच छात्राएं सफर कर रही है.
जानकारी के अनुसार, 14 से 17 और आयु 19 आयु वर्ग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की 51 महिला खिलाड़ी भाग लेने गई थीं. दिल्ली से वापस प्रदेश आने के लिए खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति (12824) में भेड़-बकरियों की तरह सफर करना पड़ा. खिलाड़ियों को बाथरूम की गंदगी के बीच ट्रेन में फर्श पर बैठकर यात्रा करना पड़ा. बताया जा रहा है कि ये सारी छात्राएं हजरत निजामुद्दीन से पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन तक का सफर बोगी में नीचे बैठकर यात्रा की. जो कि खिलाड़ियों के लिए ठंड के मौसम में बेहद कठिन और कष्टदायक अनुभव रहा. इस समस्या में वजह ये सामने आई कि सभी खिलाड़ियों का टिकट कन्फर्म नहीं होने से इस प्रकार यात्रा करनी पड़ी.
इस मामले में जिला खेल अधिकारी ने बताया कि हमने इन सभी खिलाड़ियों सहित स्टाफ की आने-जाने की टिकट लगभग 15 दिन पहले करा ली थी और जाने की टिकट भी वेटिंग थी जो कि यात्रा के दौरान कन्फर्म हो गई थी. लेकिन वापसी की टिकट यात्रा दिनांक तक कन्फर्म नहीं हो पाई जिस कारण बच्चों को इस प्रकार यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
देखिये वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक