Sports Desk. आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में 17 सदस्यीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है. भारत इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत दो सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ कैंडी में करेगा. भारत को एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर टूर्नामेंट के दौरान टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की नजर बनी रहेगी. यह टूर्नामेंट विश्व कप से पहले एशियाई टीमों के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का आखिरी मौका होगा. अगर इसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें इस वर्ष भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) की टीम से बाहर भी किया जा सकता है.
बता दें कि, इस बार वनडे प्रारूप में खेले जा रहे एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Sri Lanka) में खेला जा रहा है. भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान और नेपाल (Nepal) के साथ रखा गया है. पाकिस्तान और नेपाल के (PAK vs NEP) बीच 30 अगस्त को मुल्तान में होने वाले मैच के साथ एशिया कप की शुरुआत होगी जिसका फाइनल 17 सितंबर को आर. प्रेमादास स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा. नेपाल से मैच के बाद पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी, जहां उसका सामना दो सितंबर को भारत से होगा. इस मैच का दोनों देशों में प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय टीम हल्की निगल से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) की जगह विकेटकीपर ईशान शर्मा (Ishan Kishan) को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतार सकती है. चलिए जानते है कि, एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद किन खिलाड़ियों पर वनडे विश्व कप की टीम से बाहर होने का खतरा बना हुआ है.
तिलक वर्मा (Tilak Varma) : हैदराबाद के इस युवा खिलाड़ी ने भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया. नतीजतन, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने पहली तीन पारियों में शानदार बल्लेबाजी कर अपने चयन को सही साबित किया लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने तिलक को फास्ट ट्रैक करते हुए एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह दी है. हालांकि, यह वनडे प्रारूप है जो फटाफट क्रिकेट से बिलकुल अलग है. अगर उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिला और वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो इस वर्ष होने वाले विश्व कप में खेलने का उनका सपना अधूरा रह जाएगा.
अक्षर पटेल (Axar Patel) : इस बॉलिंग ऑलराउंडर को लेग स्पिनर अक्षर पटेल पर तरजीह देते हुए एशिया कप की टीम में चुना गया है. वह बांए हाथ के नीचलेक्रम के बल्लेबाज होने के साथ ऑर्थोडॉक्स स्पिनर भी हैं. लेकिन, टीम में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी हैं, जिससे अक्षय पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा. हालांकि, अक्षर ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी बल्लेबाजी को काफी इम्प्रूव किया है लेकिन वनडे प्रारूप में उनसे 10 ओवर गेंदबाजी कराना खतरे भरा होगा. एशिया कप में जडेजा के रहते अक्षर को मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है. अगर अक्षर प्लेंइग इलेवन में खेलते हैं तो उन्हें बल्ले और गेंद से यादगार प्रदर्शन करना होगा वरना उन्हें भी विश्व कप की टीम से बाहर किया जा सकता है.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) : अपने आक्रामक बल्लेबाजी से टी20 अंतरराष्ट्रीय में तहलका मचाने वाले मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव का बल्ला वनडे प्रारूप में अब तक खामोश ही रहा है. एशिया कप में उनका चलना भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए काफी जरूरी है. एक्सपर्ट का मानना है कि सूर्या ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रूख पलट सकते हैं और अगर भारत एशिया कप जीतता है तो उसमें भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहेगा. इसके साथ ही एक्सपर्ट चाहते हैं कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को किसी भी कीमत पर विश्व कप की टीम में जगह मिलनी चाहिए. हालांकि, वनडे प्रारूप में सूर्या के आंकड़े इस बात का समर्थन नहीं करती है. उन्होंने ने अब तक 26 वनडे में 24.33 की साधारण औसत और 101.38 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें