कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने श्रीलंका में इतिहास रच दिया है। चंबल के खिलाड़ियों ने साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप (South Asian Karate Championship) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता है।

ग्वालियर की आयरन गर्ल निहारिका कौरव ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। निहारिका ने सीनियर महिला वर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। निहारिका ने साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप के खिताबी मैच में श्रीलंका की कपिलारत्ना को एकतरफा मुकाबले में 13-5 से शिकस्त देते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिपः रवीना ने जीता स्वर्ण, भारत ने 11 पदकों के साथ अभियान किया समाप्त…

बता दें कि निहारिका ने इसी साल इंग्लैंड के लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ में कराते चैंपियनशिप में भी भारत के लिए कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता था।

भारतीय ओलंपिक संघ में ऐतिहासिक बदलाव, पहली महिला अध्यक्ष होंगी पीटी उषा…

जूनियर बॉयज कैटेगरी में गवालियर के प्रियंक भदौरिया ने भी गोल्ड

ग्वालियर के प्रियंक भदौरिया ने भी साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। प्रियंक ने जूनियर बॉयज कैटेगरी के खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को 6-2 से करारी शिकस्त देकर गोल्ड जीता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus