स्पोर्ट्स डेस्क। हर खिलाड़ी को अपने करियर के दौरान उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है लेकिन सफलता हासिल करने के लिए उन्हें निरंतर मेहनत करना जरूरी है. भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय शटलर अजय जयराम (Former badminton player Ajay Jairam) ने खिलाड़ियों को खुद को साबित करने वाले मौके का फायदा उठाने की सलाह दी. अजय शनिवार को नागपुर के सिविल लाइन्स स्थित चिटनवीस सेंटर में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ नागपुर (SJAN) के एसजेएएन-रायसोनी वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते बोल रहे थे. इस दौरान ग्लोबल एजुकेशन के निदेशक आदित्य भंडारी, बैद्यनाथ के निदेशक सिद्धेश शर्मा, खेल आयोजक देवेन दस्तुरे मौजूद थे.

अजय ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को हमेशा मौके को भुनाने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को शिखर पर बने रहने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करना चाहिए. समारोह में सीनियर ग्रुप से अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज ओजस देवतले (Ojas Deotale), अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रितिका ठक्कर (Ritika Thaker) जबकि जूनियर ग्रुप में युवा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संयोग भागवत और बास्केटबॉल खिलाड़ी समीक्षा चांडक को सम्मानित किया गया. राज्य टेबल टेनिस संघ के सचिव एड. आशुतोष पोटनीस को खेल संगठक के रूप में सम्मानित किया गया. सेंट उर्सुला हाईस्कूल और वायसीसीई को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ स्कूल और कॉलेज का पुरस्कार दिया गया.

विश्व चैम्पियन और हांगझोऊ एशियन गेम्स 2023 में कंपाउंड तीरंदाजी में स्वर्ण पदक की हैट्रिक लगाने वाले सिटी के युवा तीरंदाज ओजस देवतले का पुरस्कार उनकी मां अर्चना और पिता प्रवीण देवतले ने स्वीकार किया. इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ओजस के पैरेंट्स को स्टैंडिंग ओवेशन दिया. कार्यक्रम का संचालन नरेश शेलके और डॉ. राम ठाकुर ने किया.

कड़ी मेहनत से बढ़ता है आत्मविश्वास : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जितेश शर्मा का प्रतिपादन

आईपीएल में तहलका मचाने के बाद भारतीय टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले विदर्भ सीनियर पुरुष टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश ने कहा कि अगर आप कड़ी मेहनत करने के इच्छुक हैं और लगन के साथ इसे कर रहे है, तब वास्तव में आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं पाएगा. मूलत: अमरावती के रहने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आते हैं या खेल के क्षेत्र में क्या करते हैं? कड़ी मेहनत से ही खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है.