IPL Record: आइए उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक डॉट गेंदें खेली हैं.

IPL Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने ताबड़तोड़ क्रिकेट और रोमांचक मुकाबलों के लिए जाना जाता है. बल्लेबाज बड़े शॉट्स और चौके-छक्कों से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं, लेकिन इसके साथ बल्लेबाज डॉट गेंद भी बहुत खेलते हैं. यानी जिस गेंद पर रन नहीं मिलते हैं. इस लिस्ट में टॉप खिलाड़ियों में शुरुआती तीन भारतीय हैं. उनके नाम जानकर आप विश्वास ही नहीं करेंगे कि आखिर ये खिलाड़ी कैसे सबसे अधिक डॉट बॉल खेल सकते हैं.

आईपीएल में कई बल्लेबाज ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने लंबे करियर में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें खेली हैं. आइए जानते हैं आईपीएल में सबसे अधिक डॉट गेंदें खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में.

IPL में सबसे अधिक डॉट गेंद खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

  1. विराट कोहली (1986 डॉट गेंद)

आईपीएल में सबसे अधिक डॉट गेंदें खेलने वाले खिलाड़ी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. विराट ने अब तक 252 मैचों में 1986 डॉट गेंदें खेली हैं. हालांकि डॉट बॉल्स के बावजूद उनका स्ट्राइक रेट और कुल रन उन्हें आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल करता है.

  1. शिखर धवन (1977 डॉट गेंद)

इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं भारतीय ओपनर शिखर धवन. धवन ने 222 मैचों में कुल 1977 डॉट गेंदें खेली हैं. धवन की निरंतरता और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता उन्हें एक प्रभावशाली बल्लेबाज बनाती है, लेकिन उनकी धीमी शुरुआत के कारण उनके नाम इतने डॉट बॉल्स दर्ज हैं. धवन इस बार आईपीएल में नहीं दिखेंगे.

  1. रोहित शर्मा (1865 डॉट गेंद)

भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 245 पारियों में कुल 1865 डॉट गेंदें खेली हैं. रोहित की क्लासिक बल्लेबाजी शैली और बड़े शॉट्स मारने की क्षमता के बावजूद उनके करियर में डॉट गेंदों की संख्या अधिक है.

  1. डेविड वॉर्नर (1722 डॉट गेंद)

चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने 187 पारियों में 1722 डॉट गेंदें खेली हैं. वॉर्नर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन शुरुआत में सेट होने के दौरान उन्होंने काफी डॉट गेंदें खेली हैं.

  1. रॉबिन उथप्पा (1472 डॉट गेंद)

इस सूची में पांचवां नाम है भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का. उथप्पा ने 197 पारियों में 1472 डॉट गेंदें खेली हैं. वह मध्यक्रम में खेलने के दौरान तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर रहे थे. लेकिन उनके करियर में डॉट गेंदों का आंकड़ा भी कम नहीं है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H