स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-11 के लिए नीलामी 27 और 28 जनवरी को होगी। क्रिकेटरों की ये मंडी बंगलुरू में लगेगी। जहां एक से बढ़कर एक दुनियाभर के क्रिकेटरों पर बोली लगेगी। इस बार के नीलामी में खास बात ये है कि इस बार कई बड़े-बड़े क्रिकेटर नीलामी के मैदान में हैं। क्योंकि इस बार एक तरह से फ्रेश नीलामी हो रही है। कुछ खिलाड़ियों को जरूर उनकी फ्रेंचाईजियों ने रिटेन किया है। लेकिन जिस तरह के रुल्स थे उसके तहत ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते क्रिस गेल और गौतम गंभीर, आर अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ी नीलामी में शामिल हैं। किसी फ्रेंचाईजी टीम को अभी कप्तान की तलाश है। तो कोई फ्रेंचाईजी टीम पूरी टीम भी बनाएगी। इतना ही नहीं इस बार बटुए में कई फ्रेंचाईजी टीमों के पास पैसे भी ज्यादा हैं। ऐसे में बंगलुरु में दो दिन तक चलने वाली क्रिकेटरों की ये नीलामी काफी दिलचस्प होने वाले है।
नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 के लिए जो नीलामी होने जा रही है। उसमें पूरे वर्ल्ड से 1122 खिलाड़ियों ने इंट्रेस्ट दिखाया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने इस लिस्ट को आधा कर नीलामी के लिए 578 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया। इस नीलामी में कई ऐसे दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं जिन पर सबकी नजर रहेगी क्योंकि इन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है। 16 खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर लिस्ट में जगह दी गई है। इसमें आर अश्विन, गौतम गंभीर, शिखर धवन, अजिंक्या रहाणे, हरभजन सिंह, युवराज जैसे बड़े भारतीय नाम हैं, तो वहीं विदेशी खिलाड़ियों में क्रिस गेल, बेन स्टोक्स, केन विलियम्सन, ग्लेन मैक्सवेल, जो रूट, मिशेल स्टार्क फाफ डुप्लेसिस, कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। मार्की प्लेयर होने की वजह से इन खिलाड़ियों पर सबसे पहले बोली लगेगी।
62 इंटरनेशनल खिलाड़ी इस बार नीलामी का हिस्सा हैं. जिसको लेकर फ्रेंचाईजी टीमों में ज्यादा दिलचस्पी होगी। इंटरनेशनल खिलाड़ियों को पांच स्लैब में बांटा गया है। 2 करोड़ रुपए के स्लैब में 36 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिन खिलाड़ियों ने अबतक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उनका बेस प्राइस 40,30 और 20 लाख से शुरू होगा।
13 भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है।
इन टीमों की हुई है वापसी
इस बार आईपीएल में दो साल के बैन के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाईजी टीम की वापसी हो रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने तो पहले से ही एम एस धोनी को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है। और इन्हें रिटने भी कर लिया है। इसके अलावा सुरेश रैना और रवींन्द्र जडेजा को भी रिटेन कर लिया है। आर अश्विन को हरहाल में खरीदने की बात पहले ही कप्तान धोनी कर चुके हैं। तो वहीं देखना ये है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार किस तरह की टीम बनाती है। और किन बड़े खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करती है।