पुष्पेलश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन के खाने में कीड़ा परोसा जा रहा है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इसके पहले भी खाने में बच्चों को कीड़े मिले थे, जिसे लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रकाशित किया था, उस समय पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई थी। वहीं एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला है।

वाह भाभी वाह… उधार दिए पैसे वापस मांगे तो लगा दिया रेप का झूठा आरोप, देवर को कोर्ट से मिली जमानत, अब युवक ने उठाया ये कदम

शासकीय प्राथमिक स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में देवसर विधानसभा के कोकलीटोला प्राथमिक स्कूल में बच्चों को परोसे गए भोजन में कीड़ा निकला। यह मामला पहली बार नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई बार भोजन में कीड़े मिलने की शिकायतें सामने आ चुकी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूलों में एमडीएम रोजाना नहीं बनाया जाता, और जब बनाया जाता है तो उसकी गुणवत्ता बेहद खराब होती है। कई बार बच्चों ने भोजन में गंदगी और कीड़े मिलने की शिकायत की है। इसकी वजह से अब बच्चे और उनके परिजन मध्यान्ह भोजन से डरने लगे हैं।

15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार: अवैध मादक पदार्थों की करता था तस्करी, कई थानों में दर्ज थे 55 केस

परिजनों का कहना है कि, बच्चे इस तरह का भोजन करके बीमार पड़ जाते हैं। यदि जिले के आला अधिकारियों की बात की जाए तो उनके कानों में जू तक नहीं रेंगती। लगातार सोशल मीडिया, अखबरों में जबकि आए दिन मध्यान भोजन की गुणवत्ता को लेकर खबरें सामने आती है। अभी हाल ही में एक स्कूल के करीब डेढ़ दर्जन बच्चे व शिक्षिका बीमार भी हो गई थी। लेकिन जिला प्रशासन ने कोई और बीमारी बता कर फूड पॉयजनिंग से इंकार कर दिया था। जिले के मध्यान भोजन पर जिले के जनप्रतिनिधि व अधिकारी कब ध्यान देंगे यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m