विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बिना पंजीयन के अस्पताल चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं यहां मरीजों का उपचार भी किया जा रहा है। बीते दिनों इसी अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिलने पर एक महिला को मौत भी हो गई थी। पूरे मामले में सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
पूरा मामला सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले दोराहा के पास ग्राम सोनकच्छ में लिखितकर आरोग्य केयर अस्पताल का है। जहां पिछले एक साल से अधिक समय में बिना रजिस्ट्रेशन के मरीजों का उपचार हो रहा है। महिलाओं का सामान्य प्रसव कराने के बहाने उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। पिछले दिनों महिला की मौत भी हो गई। लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंगा। जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं। अस्पताल प्रबंधक एवं अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।
जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम अस्पताल पहुंची तो देखा कि एक महिला का प्रसव होना है। जिसमें परिजनों को अस्पताल द्वारा बताया गया कि अभी प्रसव में समय है। थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। दर्द में महिला परेशान होती रही। ऐसे में महिला की जान भी जा सकती थी। इस पूरे मामले पर सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि, वैसे तो स्वास्थ्य संबंधित जितनी भी सेवाएं होती है उसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से परमिशन लेना होता है। बिना परमिशन के अगर लिखितकर आरोग्य केयर अस्पताल संचालित हो रहा है, तो उस पर कार्रवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के इन्होंने संस्था को संचालित किया। इसको लेकर भी जो कार्रवाई नियम अनुसार होगी हम करेंगे, साथ ही शिकायत मिली कि पूर्व में यहां पर कुछ लोगों की मौत हुई उस पूरे मामले पर भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक