जांजगीर-चाम्पा. प्लांट में काम कम मौत का इंतजाम ज्यादा है. ऐसा इसलिए क्योंकि, प्लांट में श्रमिकों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ चल रहा है, जिसकी कीमत श्रमिकों को जान देकर चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला केएसके महानदी पावर प्लांट से सामने आया है. जहां प्रबंधन की लापरवाही श्रमिक की मौत की वजह बनी. हालांकि, पुलिस ने मामले में जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि, केएसके महानदी पावर प्लांट में श्रमिक विशाल राठौर की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई. बिना सुरक्षा उपकरण के ऊंचाई में काम कराने वाले सुरक्षा प्रमुख सुरेश प्रसाद, ठेकेदार नवल सिंह ठाकुर, सुपरवाइजर जागेश्वर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 3 आरोपियों को गैर इरादतन हत्या के मामले में मुलमुला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 304ए, 34 भादवि के तहत कर कार्रवाई किया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें