आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में ई-रिक्शा ड्राइवर की लापरवाही से मासूम बच्चों की जिंदगी पर बात आ गई। दो गांव के करीब 8 से 9 बच्चों को स्कूल लेकर जा रहा एक ओवरलोड ई-रिक्शा स्कूल पहुंचने से पहले ही अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ई रिक्शे में सवार 8 बच्चे घायल हो गए। वहीं एक की हालत गंभीर है।
मामला विजयपुर थाना इलाके के सिद्ध बाबा की पहाड़ी के बगल वाले ग्राउंड का है। जहां हुल्लापुर और मालपुरा से 8 बच्चों को बिठाकर विजयपुर के पास गांव की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से विजयपुर टेंटरा मार्ग पर ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि, रिक्शे की स्पीड कम नहीं की जिसके कारण ये हादसा हुआ।
इधर स्कूल प्रबंधन के लोग सफाई दे रहे हैं कि, उन्होंने बच्चों को लाने ले जाने के लिए बस का प्रस्ताव शासन को भेजा था लेकिन, अभी तक बस नहीं मिली है। इस वजह से ई रिक्शा में 8 से 10 बच्चों को बैठाकर सफर करते हैं।
घटना में ई रिक्शे में सवार 8 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई गई है। छात्रों का आरोप है कि, ई रिक्शा ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। वह मोड़ पर भी रिक्शे को स्पीड में चला रहा था। इस बारे में विजयपुर एसडीएम बी एस श्रीवास्तव का कहना है कि, घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है। ई रिक्शा ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगे चेकिंग प्वाइंट लगाकर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई भी कराएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक