सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। बिना मापदंड वाले वाहनों में बच्चों को स्कूल लाने- ले-जाने वाले वाहनों (स्कूल वैन) के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने बच्चों की जान से खिलवाड़ कर चल रहे स्कूल वैन (मारुति इक्को) की 5 गाड़ियों को पकड़ा है।

पत्नी ने मायके से आने से किया इंकारः पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

ग्वालिय जिले के डबरा में तहसीलदार ने मकोड़ा तिराहे पर कार्यवाही कर पकड़े स्कूल वाहनों को तहसील परिसर में रखवाया गया है। बताया जाता है कि बिना स्कूल से संबंधित निजी तौर पर बच्चों को ग्रामीण क्षेत्र से स्कूल लाने ले जाने में इन वाहनों का उपयोग हो रहा था। बताया जाता है कि ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने दिए। कुछ दिन पहले गोहिंदा गांव में गैस से चलने पर स्कूल वैन में आगजनी की घटना हो गई थी। इस घटना में किसी की जान नहीं गई थी। घटना को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। सभी वाहन निजी स्कूलों में चल रहे थे।

कारगिल विजय दिवसः CM ने शौर्य स्मारक में शहीदों को किया नमन, आज का दिन हर भारतीय के लिए गौरवशाली

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m