यश खरे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश के मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। बीते दो दिनों से प्रदेश में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक देखी जा रही है। इधर कटनी ढीमरखेड़ा में भीषण गर्मी के बीच तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत तो दे दी, लेकिन बिजली गुल हो जाने से ग्रामीणों की मुसीबत भी बन गई।

गुटखा फैक्ट्री में छापा, कलेक्टर के निर्देश पर टीम ने दी दबिश, 2 मशीनें और 13 बोरी कच्चा माल जब्त

दरअसल, कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील में बेमौसम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं तेज हवा और तूफान के कारण क्षेत्र की बिजली चली गई। जिससे लोगों को काम काज में दिक्कत आई।

अजब-गजब: खच्चर पैदा होने पर रखी ग्रैंड पार्टी, 300 से अधिक लोगों को दी दावत, ससुराल पक्ष ने दिए खिलौने

बता दें कि, ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम पिंडरई में 15 मिनट तक छोटे आकार के ओले भी गिरे। वहीं गर्मी के मौसम हो रही बे मौसम बारिश उड़द और मूंग की फसल के लिए वरदान साबित हो रही है। मौसम विभाग ने 16 मई तक प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H