नई दिल्ली . गर्मी से छुटकारा पाने का इंतजार कर रहे दिल्लीवासियों को 8 – 10 दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो आगामी 28 से 30 जून के बीच मानसून दिल्ली पहुंच सकता है.

दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश को प्री-मानसून बारिश माना जा रहा है. शुक्रवार को हुई हल्की बारिश ने दिल्ली में गर्मी से राहत दी, लेकिन जून के 20 दिनों में सामान्य बारिश का 10 फीसदी हिस्सा भी अभी पूरा नहीं हुआ है. गर्मी का आलम यह है कि जून के 21 दिनों में से 10 दिन लू का सामना करना पड़ा. केवल 2 दिन ही हल्की बारिश हुई है. दिल्ली में जून माह में सामान्य तौर पर 74.1mm बारिश होती है, लेकिन अभी तक 5mm बारिश भी नहीं हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, बीते वर्ष जून में 17 दिन बारिश हुई थी. इस दौरान 101.7 mm बारिश हुई थी, जो सामान्य से काफी ज्यादा है. बीते 6 जून को जहां दिल्ली में 1.2 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. वहीं, शुक्रवार को 3.6 एमएम बारिश हुई. बारिश नहीं होने के चलते ही दिल्ली में इस वर्ष जून माह में पहले के मुकाबले अधिक गर्मी देखने को मिल रही है.

क्या है मानसून की स्थिति

दक्षिण-पश्चिम मानसून विदर्घ, छत्तीसगढ़, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम  बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. मानसून की उत्तरी सीमा अब गोंदिया, दुर्ग, रामपुर (कालाहांडी), मालदा, अमरावती, रक्सौल और भागलपुर से होकर गुजर रही है. अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तरी अरब सागर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात राज्य, ओडिशा, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, गंगा के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ और हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है. 28 से 30 जून के बीच मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत (पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र सहित) के कुछ और भागों में पहुंचने की भी संभावना है.