न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश में अनूपपुर पुलिस ने गांजा बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक लाख 71 हजार का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

नाबालिग का अपहरण का आरोपी इमरान गिरफ्तारः विरोध करने पर मामा- मां पर किया था ईंट से हमला

दरअसल, बिजुरी पुलिस ने डोंगरियाकला तिराहे में वाहन चेकिंग लगाई गई थी। तभी वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसायकल पर पुलिस को शक हुआ। वहीं चालकों ने हेलमेट भी नहीं पहना था। जिसके चलते पुलिस ने गाड़ी के कागजात मांगे तो दोनों मोटरसाइकिल चालकों ने कहा कि, हमारा चालान काट दीजिए हम जल्दी में हैं।

देर रात जंगल में ठांय ठांय! नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर चलाई गोलियां, पुलिस ने कही यह बात

पुलिस का संदेह और बढ़ गया। जिसके बाद पुलिस ने चालक एवं उनके साथियों के पास रखे पिट्ठू बैग की जांच की गई तो उसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद कर न्यायालय में तीनों आरोपी पेश किया। जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m