रायपुर। राजधानी में किसी दूसरे के प्लाट को अपना बताकर रजिस्ट्री करा देने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार बिलासपुर निवासी पीड़ित जगदीश बंजारे ने 7 जनवरी को मौहदापारा थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराया था. जिसमें कहा गया कि आरोपी प्रमोद कुमार जोशी (32 वर्ष), रोशन कुमार जोशी (29 वर्ष), शुभम कुमार जोशी उर्फ छोटू (21 वर्ष), मनीष कुमार जोशी (25 वर्ष) ने उसे झांसे में लेकर 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है.
आरोपियों ने रायपुर स्थित किसी दूसरे के प्लाट को अपना प्लाट बताकर रजिस्ट्री 3-4 दिन में करा देने की बात कहकर अपने झांसे में लेकर 7 लाख रुपए ले लिया. जब बार-बार रजिस्ट्री के लिए बोला गया तो आरोपी टाल मटोल कर घुमाते रहे और बाद में रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया.
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपियों ने उसी प्लाट को पवन कुमार वर्मा को दिखाकर 7 लाख और तुलसीराम धुर्वे को भी दिखाकर 3 लाख रुपए ऐंठ ली. इस तरह दो लोगों के नाम पर प्लाट रजिस्ट्री कराने के नाम पर 10 लाख रुपए धोखाधड़ी कर गबन कर लिए. आरोपी के खाते में पैसे का ट्रांजेक्शन होना भी पाया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रमोद कुमार जोशी, रोशन कुमार जोशी और शुभम कुमार जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.