रायपुर। राजधानी रायपुर के हृदयस्थल पर बने VIP सिटी ने अद्भुत मुहिम चलाई है। जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट के सीएमडी राकेश पांडेय ने बताया कि अब घर बैठे ही प्लाट-मकान व फ्लैट लेने के इक्छुक ई-विजिट के माध्यम से हमारे प्रोजेक्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से देख सकेंगें । पांडेय ने कहा कि इस लॉक-डाउन की कठिन परिस्थितियों में जहाँ नागरिक अपने घर से नहीं निकल पा रहे हैं, उनके लिए हमारी टीम ने व्यवस्था कर वेबसाइट, फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप के माध्यम से प्रोजेक्ट का ई-विजिट कराने रणनीति तैयार कर ली है।
कम्पनी के कर्मचारी सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो कॉल कर इच्छुक ग्राहकों को लाइव ड्रोन कैमरा के जरिए विजिट करा प्रोजेक्ट की जानकारी देंगे। मनपसंद फ्लैट-प्लाट व मकान चुनने पर ग्राहक को ऑनलाइन बुकिंग कर कम्पनी के बैंक खाते में बुकिंग अमाउंट ज़मा कराना होगा जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस ई-विजिट का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। साथ ही ग्राहक ड्रोन वीडियो के ज़रिए प्रोजेक्ट की लोकेशन व सम्पूर्ण जानकारी पा सकेंगे।
प्रोजेक्ट से जुड़ी सारी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट www.rcpinfra.co.in पर उपलब्ध है साथ ही कम्पनी के हेल्पलाइन नं. 8120008250,8120008255 पर ग्राहक संपर्क कर सकते है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ज़रिए भी फेसबुक व इंस्टाग्राम में RCP INFRATECH सर्च करने पर सभी को प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी आसानी से मिल सकती है। पांडेय ने बताया कि यह काम करने का नया तरीका है जिसे सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस मुहिम से सरकार द्वारा जारी आदेशो का भी पालन होगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी।
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AR66b6SXAl0[/embedyt]