रायपुर. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए. दर्शन के बाद रुद्र गुफा पहुंचकर ध्यान लगाया, जिस पर अब कांग्रेस के नेता निशाना साध रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 23 तारीख का इंतजार करने की बजाए आप अभी से झोला उठाकर चल दिए. अभी तो जनता के आदेश का ऐलान होना बाकी है.
अरे मोदी जी!
23 तारीख तक का तो इंतजार कर लेते।
अभी तो जनता के आदेश का ऐलान होना बाकी था।
आप तो पहले ही झोला उठाकर निकल लिए। pic.twitter.com/7pRUI3kGSQ— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 18, 2019