रायपुर। कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी को आइना भेजने के बाद अब पीएम को आइना दिखाता वीडियो भी जारी कर दिया है.  इस वीडियो पर भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उपासने ने फेसबुक लाइव करते हुए कहा, “साठ साल के कार्यकाल को ही दर्शाया गया है कि किस प्रकार से देश की दशा कांग्रेस ने 60 वर्षों में करके रखी है. पांच वर्षों का तो दिख रहा है जिन ओवर ब्रिज से जा रहे हैं. जिस प्रकार का बदला हुआ स्वरुप दुकानों का दिख रहा है. कहीं न कहीं बेरोजगार अपना डिपार्टमेंटल स्टोर लगाकर रखे हैं वो दिखाई दे रहा है, वो सड़के दिखाई दे रहा है. नकली मोदी का सहारा लेकर कांग्रेस को मोदी ही चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, ” कांग्रेस की कोई बात बगैर मोदी के पूरी होती ही नहीं है. इसलिए नकली मोदी का सहारा लेकर ही उनको ये सारी बातें जनता को बतानी पड़ रही है. असली मोदी ने क्या किया है ये जनता ने देखा है. जो मोदी के नाम पर नकली मोदी बनाकर और जो पप्पू है उनके साथ वो पप्पू किस प्रकार की बात करता है ये जनता ने देखा है कि में ऐसी फैक्ट्री लगाऊंगा जिसमें एक तरफ से आलू डालूंगा तो दूसरे तरफ से सोना निकलेगा. वैसा प्रधानमंत्री देश को चाहिये या देश को राजनीतिक इच्छाशक्ति वाला असली नरेन्द्र मोदी चाहिए, नकली नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के पास रहे असली नरेन्द्र मोदी जनता के पास रहे देश की सत्ता पर रहे यही जनता चाहती है.”

गौरतलब है कि राहुल गांधी के जिस बयान का उपासने ने यहां जिक्र किया है उन्होंने यह बयान अपने भाषण में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था. जिसके वीडियो में छेड़छाड़ करते हुए बाद में इसे वायरल किया जाने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद कई चैनलों ने इसका वायरल टेस्ट भी किया था.

आपको बता दें आज कांग्रेस ने मोदी को आईना दिखाने वाला वीडियो एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कांग्रेस ने मोदी पर बेरोजगारी पर, युवाओं को पकौड़ा बेचने के लिए दिये गए बयान जैसे कई मामलों को लेकर तंज कसा गया है.