सुप्रिया पांडेय, रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है. छत्तीसगढ़ शिक्षा, समानता को लेकर आंदोलित रहता था. हम पिछड़े होने पर जाने जाते थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आभार है, जिन्होंने इस राज्य का निर्माण किया. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण को पच्चीस वर्ष पूरे हो रहे है. रजत जयंती के खास मौके पर देश के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है. इस दौरान वे प्रदेशवासियों को सौगात भी देंगे.

आमजनता नहीं सिर्फ कांग्रेस उठा रही मोदी की गारंटी पर सवाल : मंत्री कश्यप

पीएम मोदी से कांग्रेस के सवाल पूछे जाने पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मोदी की गारंटी पर आमजनता नहीं सिर्फ कांग्रेसी प्रश्न उठा रहे है. लेकिन कांग्रेसियों पर जनता ने पहले ही प्रश्न खड़ा किया है. उन्हें हर चुनाव में उन्हें धूल चटाया है. आगे भी कांग्रेस की स्थिति ऐसे ही रहेगी.

मंत्री केदार बोले- कुछ लोग शांति भंग करने की कर रहे कोशिश 

छत्तीसगढ़ महतारी को लेकर प्रदेश में जारी राजनीति गतिविधि को लेकर केदार कश्यप ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को उखाड़ने वाला मानसिक रूप से विक्षिप्त है. मामला में सरकार ने तत्परता से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं मूर्ति दोबारा स्थापित की गई. उन्होंने कहा कि कुछ लोग शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश कर रहे है. आने वाले समय में ऐसे लोगों को जनता देखेगी.