रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में मचे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एन्टी करप्शन ब्यूरो ने योजना के प्रभारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी योजना के तहत हितग्राहियों को प्राप्त किश्त की राशि को जारी करने के एवज में रकम की मांग की थी.

प्रार्थी पोंड़ी बिल्हा निवासी 26 वर्षीय गणेश राम साहू राजमिस्त्री का काम करता है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् निर्मित होने वाले मकानों के लिए हितग्राहियों को प्राप्त होने वाली राशि को जारी कराने उसने नगर पंचायत बिल्हा में पदस्थ अमन पालीवाल सीएलटीसी से संपर्क किया. आरोपी ने हितग्राहियों को प्राप्त होने वाले राशि को स्वीकृत कराने के एवज में 70000 रुपए की मांग की गई. इस पर गणेश राम साहू ने एसीबी बिलासपुर को सूचना दी.

इसकी जानकारी होने पर उप पुलिस महानिरीक्षक आरिफ शेख ने इस सूचना का सत्यापन कराया. शिकायत सही पाए जाने पर गुरुवार को प्रार्थी गणेश राम साहू ने रिश्वत की पहली किश्त के रूप में  20000 रुपए देने के लिए बिल्हा पहुंचकर अमन पालीवाल से संपर्क किया, जिस पर अमन पालीवाल ने उसे बिल्हारेल्वे स्टेशन के पास बुलवाया. बताए गए स्थल पर पहुंचने के बाद प्रार्थी के रिश्वत की रकम देते ही अमन पालीवाल को  एसीबी बिलासपुर की टीम ने घेराबंदी कर रंगेहाथ पकड़कर 20000 रुपए जब्त किया. आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 7 (क) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत् एसीबी बिलासपुर टीम कार्रवाई कर रही है.