pm bihar visit मधुबनी। पीएम मोदी मिथिलांचल के झंझारपुर में सभा किए। इस दौरान पीएम मोदी मिथिलांचल को बड़ी सौगात भी दी। जयनगर से पटना नमो भारत हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई साथ ही सहरसा मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी खगड़िया अलौली रेल खंड को भी राष्ट्र को समर्पित किया और कई रेल योजनाओं का शिलान्यास भी किया। मंच पर प्रधानमंत्री के साथ सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोम्मद खान भी मौजूद हैं. इसके अलावा मंच पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहे।
पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट
अपने भाषण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा, “हम सब जानते हैं कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई लोग मारे गए थे, जो काफी दुखद है। ये घटना निंदनीय है, हम शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। हम आपके साथ हैं और पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है।”
पहले के पंचायत में बहुत बुरा हाल था
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “…पहले के पंचायत में बहुत बुरा हाल था वे लोग कही कोई काम नहीं करते थे।
जब हम लोगों की NDA की सरकार बनी तब हमने वर्ष 2006 में पंचायती राज और 2007 में नगर निकाय कानून में संशोधन किया…हम लोगों ने महिलाओं के लिए काफी काम किया। जबिक उन लोगों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया।”
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें