शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में 1 सितम्बर से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की क्लास शुरू हो जाएगी। हालांकि इसके लिए कॉलेज में 75 फीसदी अटेंडेंस अनिवार्य है। वहीं चयन प्रक्रिया के बाद एक साथ इसके लिए फीस जमा करनी होगी। दाखिला लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त है। गाइडलाइन को लेकर विभागीय आदेश जारी कर दिया गया है।    

MP में मेडिकल एजुकेशन को बड़ा झटका, आयुर्वेद कॉलेज में बीएएमएस की 75 सीटें घटी, ये रही वजह 

बता दें कि प्रदेश के 55 सरकारी कॉलेजों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में चयनित किया गया है। इसके तहत राजधानी में शासकीय हमीदिया महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में चयनित किया गया है। वहीं 16 अगस्त को प्रवेश परीक्षा होगी, जो स्टूडेंट्स इसमें सफल होते हैं। उन्हें ही इस कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। एक सितंबर से इसकी कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएगी। खास बात यह है कि ये पाठ्यक्रम केवल महाविद्यालय में नियमित प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए होगा। अन्य छात्र इसमें प्रवेश नहीं ले सकते हैं। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त

वहीं बता दें कि चयन की प्रक्रिया महाविद्यालय की एक समिति द्वारा की जाएगी। जो स्टूडेंट इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें ही प्राथमिकता दी जाएगी। पाठ्यक्रम में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त है। आवेदन पत्र का प्रारूप महाविद्यालय की वेबसाइट पर दिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m