दिल्ली. आज विश्व शौचालय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ​​ट्वीट करते हुए लिखा है कि ”मैं उन सभी व्यक्तियों और संगठनों को बधाई देता हूं, जो भारत के विभिन्न हिस्सों में अधिक शौचालयों के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं. उनका अमूल्य योगदान स्वच्छ भारत मिशन को ठोस गति देता है”

इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया है कि ‘विश्व शौचालय दिवस पर हम देश भर में स्वच्छता सुविधाओं में सुधार लाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं.

गौरतलब है कि विश्व शौचालय दिवस को मनाने की शुरुआत विश्व शौचालय संगठन द्वारा 2001 में की गई थी. संयुक्त राष्ट्र ने विश्व शौचालय दिवस को आधिकारिक रूप से संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मान्यता प्रदान करने के लिए 2013 में एक प्रस्ताव पारित किया था.

पिछले महीने भारत में भी स्वच्छ भारत अभियान लागू हुए तीन साल पूरे हो चुके है. इस योजना के तहत 2019 तक ‘स्वच्छ भारत’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है।