PM Narendra Modi: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। देश की सत्ताधारी सरकार और विरोधी पार्टियां लगातार बयानबाजियां कर रही हैं। एक ओर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी इसे सेना की बहादुरी और मोदी सरकार की निर्णायक कार्यशैली का प्रतीक बता रही है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष इस अभियान को राजनीतिक हथियार बनाए जाने का आरोप लगाकर सरकार को घेरने में जुटा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर की मार्केटिंग करने का आरोप लगाया है।
दिल्ली : भारी बारिश के बीच IGI पर गिरी छत, कांग्रेस ने कहा- ‘विकास बह गया’
रविवार को इसी कड़ी में AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान पर तीखा हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा- प्रधानमंत्री अब ऑपरेशन सिंदूर को बेच रहे हैं, वह इसके नाम पर वोट मांग रहे हैं। मैं तो कहूँगा कि उनकी नसों में नौटंकी बह रही है।
दरअसल, राजस्थान के बीकानेर की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था “मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म होता है। अब तो मेरी नसों में सिंदूर बह रहा है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी बयान पर AAP नेता संजय सिंह ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री अब सिंदूर की मार्केटिंग कर रहे हैं और इसे राजनीतिक प्रचार का साधन बना रहे हैं।
NDA शासित 19 राज्यों के CM से मिले पीएम मोदी : जनगणना का बताया गया लाभ, नेताओं को भाषा पर संयम रखने की दी गई सलाह
‘पीएम की नसों में सिंदूर नहीं, नौटंकी बह रही’
रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा “प्रधानमंत्री अब ऑपरेशन सिंदूर को बेच रहे हैं। वह इसके नाम पर वोट मांग रहे हैं। मैं तो कहूंगा कि उनकी नसों में नौटंकी बह रही है।” इस दौरान संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी सेना के अभियान का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। आप सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी अब नए अवतार में आ गए हैं। उन्होंने सेना की वर्दी पहन ली, चश्मा लगा लिया। हाथ में हेलमेट भी ले लिया। सांसद ने सवाल करते हुए कहा कि पीएम मोदी जी आपने तो कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और हमारी बहनों के जिनके माथे के सिंदूर उजाड़े गए वो चार खूंखार आतंकी कहां हैं। अब तक तो कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कर्नाटक में साइबर ठगी का अनोखा मामला : Trump App पर अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की अपील – ‘इस ऐप पर निवेश करें’, 150 लोगों ने गवाएं 1 करोड़ रुपये
भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ये बयान सरकार और सेना का समर्थन करने के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल करने से जुड़े भी हैं। इधर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान के बाद सवाल करते हुए मीडिया में टिप्पणी की है।
पीएम ने रैली में कहा था- ‘मोदी की नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा’
दरअसल पीएम मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में दिए अपने भाषण में कहा था- मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है। इसी बयान पर भी विपक्षी दल के नेता मोदी समेत भाजपा के घेरने में लगे हुए हैं। सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सिंदूर की मार्केटिंग कर रहे हैं। वो सिन्दूर के सेल्समेन बन गए हैं। वो सिंदूर का सौदा कर रहे हैं और इसके नाम पर वोट लेना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने अभी एक रैली में कहा कि उनकी नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है। मैं तो कह रहा हूं कि प्रधानमत्री की नसों में उनके शरीर में नौटंकी बह रही है। इसके अलावा कुछ नहीं बह रहा है।
संजय सिंह बोले, आपने सेना की वर्दी आपने पहन ली है। चश्मा लगा लिया है। हाथ में हैलमेट लिया है, क्या हैं आप, ब्रिगेडियर हैं, कर्नल हैं, सेना अध्यक्ष हैं क्या हैं आप? आप केवल सिंदूर की मार्केटिंग कर रहे हैं। एक फिल्म आई थी, दिलीप कुमार की सौदागर। प्रधानमंत्री जी ने नई फिल्म रिलीज की है- सिंदूर के सौदागर।
संसदीय प्रक्रिया पर भी उठाया सवाल
संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री सऊदी अरब की यात्रा से लौटे तो उन्होंने सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लिया, बल्कि सीधे चुनावी रैलियों में व्यस्त हो गए। “वो बिहार में रैलियां कर रहे हैं, फिल्मी सितारों को संबोधित कर रहे हैं, और आंध्र-केरल में मंचों पर हंसी-मजाक कर रहे हैं। ऐसे प्रधानमंत्री से यह उम्मीद करना कि वे फिर से संसद सत्र बुलाएंगे या सर्वदलीय बैठक करेंगे, यह हमारी भूल है।”