PM Kisan 12th Installment: अगर आप केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके लिए है. केंद्र सरकार की इस योजना की 12वीं किस्त कि तारीख आ चुकी है. किस्त की राशि दिवाली से पहले किसानों के खाते में आ जाएगी. पीएम मोदी 17 अक्टूबर को पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान किसानों के खाते में किस्त जारी करेंगे.
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार 17 व 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कृषि-स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 के दौरान पीएम मोदी कुछ किसानों से मुलाकात भी कर सकते है. इससे पहले सरकार की तरफ से पीएम किसान निधि की 11वीं किस्त 31 मई को जारी की गई थी. किसानों की आमदनी बढ़ाने के मकसद से शुरू की गई योजनाओं में से यह सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है.
सरकार की तरफ से यह पहले ही साफ कर दिया गया है कि इस बार ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं कराने वालों को 12वीं किस्त का पैसा नहीं भेजा जाएगा. यदि आपने अभी तक भी अपना ई-केवाईसी (e-kyc) कंप्लीट नहीं कराया है तो जल्द से जल्द इसे करा लें. यदि किसी कारणवश आपको सरकार की तरफ से 31 मई 2022 को जारी 2000 रुपये नहीं मिल पाएं हैं तो इस बार 17 अक्टूबर को आपके खाते में 4000 रुपये की रकम आएगी.
आपको बता दें सरकार को पिछले कुछ महीने से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग गलत तरीके से योजना का फायदा उठा रहे है. इसके बाद सरकार की तरफ से ई-केवाईसी कराना और भौतिक सत्यापन जरूरी कर दिया गया. इसके बाद राज्य सरकार के माध्यम से पात्र किसानों का सत्यापन किया गया. सत्यापन में पात्र पाए गए लाभार्थियों को ही इस बार 2000 रुपये की किस्त भेजी जाएगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा, कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका की स्वीकार
- ट्रांसफर आर्डर को नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी: 7 दिन के भीतर जॉइनिंग नहीं देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई, GAD ने 7 बिंदुओं में जारी किये कड़े निर्देश
- बठिंडा एयरपोर्ट पर दो लोगों के पास मिले हथियार, केस दर्ज
- 5 साल के बच्चे को गोद में बैठाकर किरणमयी नायक ने पूछा – किसके साथ रहना है, बेटे ने कहा – मम्मी-पापा दोनों के साथ, फिर आयोग की समझाइश पर सुलह करने तैयार हुए पति-पत्नी, रायगढ़ कॉलेज का मामला भी निरस्त
- ये कैसे हो सकता है? तीन साल से बंद पड़े मदरसे में मिला कंकाल, बोर्ड पर लिखी तारीख ने उड़ाए सबके होश, क्या है राज?