PM Kisan 14th Installment: देशभर के 10 करोड़ से ज्यादा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री किसान योजना की 14वीं किस्त का उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। केंद्र सरकार जल्द ही किसान भाइयों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान योजना की 14वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में जुलाई यानी अगले महीने में आ जाएगा. हालांकि, अभी तक 14वीं किस्त जारी होने को लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है.

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार 30 जून को 14वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है. लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा के चलते इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है.

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई-जून तक 14वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. हालाँकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा या पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अटकलों का बाजार गर्म है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने खुद 27 फरवरी 2023 को 13वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था.

बता दें कि सरकार पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6000 की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। केंद्र सरकार यह पैसा 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों में देती है। इसकी पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च तक भेजी जाती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus