PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के बाद अब देशभर के 8.50 करोड़ से ज्यादा किसान अगली किस्त यानी 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने अभी तक इस योजना की 15वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इस बीच मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का पैसा नवंबर या दिसंबर महीने में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है.
बता दें कि, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के जरूरतमंद किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. हर साल 6000 रुपये 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों में जारी किए जाते हैं.
इस बीच खबर आ रही है कि 14वीं किस्त की तरह 15वीं किस्त का लाभ उन किसानों को नहीं मिलेगा, जिन्होंने अभी तक अपना ई-केवाईसी और जमीन के रिकॉर्ड का सत्यापन नहीं कराया है. ऐसे में योजना का लाभ लेने के लिए आपको ये दोनों काम जल्द से जल्द करा लेने चाहिए. जो किसान अपने पीएम किसान निधि खाते का ई-केवाईसी नहीं कराएंगे, उनकी 15वीं किस्त का पैसा फंस सकता है.
दरअसल, इस योजना में किसी भी तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार ने इसके नियम सख्त कर दिए हैं. इतना ही नहीं, अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है तो एक बार जरूर जांच लें कि आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं. इसके साथ ही आप इस योजना के तहत अपनी स्थिति के बारे में भी पता कर लें कि आपके रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है.
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
इसके बाद Beneficiary status का विकल्प चुनें.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालें.
इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में कैप्चा कोड डालें.
अब सबमिट करने के बाद आपको अपना स्टेटस दिख जाएगा.
यदि पात्रता, भूमि सिंडिंग और ई-केवाईसी के आगे हां लिखा है तो आप पीएम किसान योजना के लिए पात्र हैं और यदि नहीं लिखा है तो आप पात्र नहीं हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें