भारत एक कृषि प्रधान देश है. भारत की जीडीपी में कृषि का करीब 17 से 18 प्रतिशत योगदान है. आज भी बड़ी संख्या में लोग कृषि के द्वारा अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही किसानों की मदद के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. इन योजनाओं का मकसद रहता है कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद मिल सके.

केंद्र की मोदी सरकार किसानों के आर्थिक मदद के लिए एक बेहद खास योजना चलाती है. इस योजना के जरिए किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना.

सरकार अब तक देश के करोड़ों किसानों के खातों में पीएम किसान योजना के तहत आर्थिक मदद पहुंचा चुकी है. गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों के खाते में हर साल मोदी सरकार 6000 रुपये ट्रांसफर करती है. यह रकम कुल तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है. साल 2022 शुरू होने के बाद इस योजना की 10वीं किस्त जारी की जा चुकी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार इसकी 11वीं किस्त अप्रैल के महीने में जारी करेगी, लेकिन कई बार किसानों को इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिलता है. इसका कारण है आवेदन करते समय होने वाली गलतियां. तो चलिए हम आपको उन गलतियों के बारे में बताते हैं जिसके कारण पीएम सम्मान निधि योजना का पैसा रुक सकता है-

पीएम सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करते वक्त इन गलतियों को करने से बचें-
-आपको बता दें कि आप जब भी स्कीम के लिए खुद को रजिस्टर करने जाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते वक्त आपना नाम हिन्दी के बजाए इंग्लिश में लिखें. अगर किसी लाभार्थी का नाम हिन्दी में लिखा है तो उसे अलगी किस्त के पैसे निहीं मिलेगें. इसलिए जल्द से जल्द आप इसे चेंज करवा लें.

-योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करते वक्त बैंक डिटेल्स सही तरीके से भरना बहुत जरूरी है. कई बार लोग अकाउंट नंबर या IFSC कोड सही नहीं फिल करते हैं. इस कारण स्कीम का पैसा उनके अकाउंट में नहीं पहुंचता है. अगर आपको बैंक डिटेल्स सही नहीं फिल किए हैं तो pmkisangov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे ठीक कर सकते हैं.

पीएम किसान स्कीम का रजिस्ट्रेशन करते वक्त करते अपनी सभी जानकारी को सही फिल करना बहुत जरूरी है. कई बार रजिस्ट्रेशन फॉर्म की जानकारी आधार कार्ड से मेल नहीं खाती है. इस कारण खाते में स्कीम में पैसे नहीं आते है. ध्यान रखें कि आवेदन करते इन बातों का खास ध्यान रखें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus