रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 7 साल पूरे होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रेस कांफ़्रेस की. विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सात साल पूरे हो रहे हैं. दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा वर्ष है. कोविड की वज़ह से कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा, लेकिन कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए गांव-गांव बीजेपी जाएगी. 30 मई को देश भर के एक लाख गांवों में बीजेपी जाएगी. छत्तीसगढ़ में 31 मई को 5 हज़ार गांवों तक जाकर कोरोना के ख़िलाफ़ जन जागरण अभियान, स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, ज़िला पंचायत के सदस्य दो-दो स्थानों पर शामिल होंगे.

कांग्रेस ने वैक्सीनेशन पर फैलाया भ्रम, बीजेपी करेगी जागरूक

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस ने वैक्सीनेशन के खिलाफ जो भ्रम फैलाया है कि इससे मौत हो जाती है. इसे दूर करने का प्रयास करेंगे. गांवों में वैक्सीनेशन को बढ़ावा मिले. इसे लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. कोविड से मृत मरीजों के परिवार से भी बीजेपी नेता मुलाक़ात करेंगे. पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. बीजेपी ऐसे परिवारों का डाटा भी बनाएंगी.

कांग्रेस को बीजेपी की जीत नहीं पच रही

पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम के बंगाल चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर विष्णुदेव साय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वामदल यदि टीएमसी को फ़ायदा नहीं पहुंचाती, तो बीजेपी की सरकार बन रही थी. बीजेपी की इस जीत को कांग्रेस पचा नहीं पा रही. बीजेपी तीन सीट से 77 सीट तक पहुंची. 30 फ़ीसदी से ज़्यादा वोट शेयर बीजेपी को मिला है.

इसे भी पढ़ें- 

कोरोना योद्धा के परिवारों को मुआवजा और नौकरी दे सरकार

विष्णुदेव साय ने कहा कि कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य कर रहे मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और कोतवाल यदि कोरोना से मौत होती है, तो सरकार आर्थिक मदद करे. यहां की सरकार से मांग करते हैं कि कोरोना योद्धा के परिवारों को मुआवजा और नौकरी दे. इन परिवारों को 5 हजार मुआवजा दिया जाए. कोविड के मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ मिले.

2 जून को बीजेपी की वर्जुअल रैली

बता दें कि बीजेपी 2 जून को वीडियो कांफ़्रेसिंग के ज़रिए रैली करेगी. बंगाल के हालातों पर चर्चा होगी. वर्जुअल रैली में बीजेपी नेता, कार्यकर्ताओं के अलावा प्रबुद्धजन जुड़ेंगे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material