भारते के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. देश का हर इंसान उनको 75वें जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनायें दे रहा है. उनके जन्मदिन पर राजनीति के अलावा मनोरंजन जगत से भी कई स्टार्स पीएम को बधाई दे रहे हैं. इस कई में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और हेमा मालिनी (Hema Malini) जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दिया है.

अनुपम खेर ने कहा- मैं आपको बहुत दिनों से जानता हूं

बता दें कि दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत बहुत बधाई. प्रभु आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करे. आप आने वाले बहुत सालों तक ऐसी ही उदारता, दृढ़ता, कुशलता, एकाग्रता, और निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें. मेरी माँ भी आपको ढेर सारा प्यार भेज रही है. वो तो कह रही थी कि उनकी आपसे बात भी करा दूँ. आपकी माता जी की अनुपस्थित में आपको वो आशीर्वाद देगी. एक बार फिर से आपको जन्मदिन की बधाई.”

कंगना रनौत ने मोदी के साथ शेयर की तस्वीर

वहीं, एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी अपनो इंस्टाग्राम की स्टोरी पर पीएम मोदी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- “विश्व पटल पर भारत का मस्तक ऊंचा करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री.”

हेमा मालिनी ने भी वीडियो पोस्ट कर दी बधाई

इसके अलावा एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मोदी जी. आज आपके 75वें जन्मदिन पर, मैं आपको अपने परिवार, और समस्त बृजवासियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. मैं भगवान कृष्ण से आपके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करती हूं. माननीय प्रधानमंत्री जी, हमें आप पर गर्व है. जब से आपने देश की कमान संभाली है, देश में सकारात्मक बदलाव आए हैं और हर क्षेत्र में प्रगति हो रही है. इतने कम समय में आपने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान दिलाई है. मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल से ही आपके साथ जुड़ी हुई हूं. जब आप गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तो मुझे दोनों बार राज्य में चुनाव प्रचार करने का मौका मिला.’

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कैसे पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री के साथ उनका पेशेवर और व्यक्तिगत, दोनों तरह का जुड़ाव रहा है. अपने पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर, उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मोदी जी, मैं 11 सालों से आपके साथ जुड़ी रही हूं और आपसे निरंतर प्रोत्साहन और समर्थन प्राप्त करती रही हूं. आपके 75वें जन्मदिन पर मैं, मेरा परिवार और मेरे निर्वाचन क्षेत्र मथुरा के लोग आपकी सलामती की कामना करते हैं. जन्मदिन मुबारक हो.’

एक्टर राजकुमार राव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा- “भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. भगवान आपको हमेशा स्वस्थ और खुश रखें और आप ऐसे ही हमेशा देश की प्रगति के लिए काम करते रहें। Happy birthday sir. @narendramodi.”