गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को जाति के आधार पर लोगों को बांटने की कांग्रेस की कोशिशों के खिलाफ आगाह किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चाल को देखते हुए उनकी पार्टी को चुनाव प्रचार की रणनीति बदलनी होगी. उन्होंने कहा कि अगर आप उनकी जनसभाएं नहीं देखते हैं, कांग्रेस नेताओं को मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए नहीं देखते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि पार्टी तस्वीर में नहीं है. ये (कांग्रेस) चुपचाप चौपाल बैठकों के माध्यम से अपना संदेश फैला रहे हैं.
मोदी आणंद शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे आपको सचेत करने की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी ‘खटला परिषद’ (चौपाल) का आयोजन करके गांवों में प्रभावी और गुप-चुप तरीके से काम कर रही है. पीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके माध्यम से वे समाज को विभाजित करने के लिए जातिवादी राजनीति खेल रही है. हमें इस गुजरात विरोधी अभियान के खतरनाक डिजाइन से सावधान रहना होगा. उन्होंने कहा कि ‘मेरी चेतावनी को गलत न समझें या गलत व्याख्या न करें, इसे मीडिया पर छोड़ दें, वे मेरी चेतावनी की व्याख्या अपनी इच्छानुसार करेंगे.’
सरकारों ने बांध बनाए लेकिन नेटवर्क विकसित नहीं किया
मोदी ने कहा कि लगभग 20 से 25 साल पहले, महिलाओं के लिए रात में बाहर जाना सुरक्षित नहीं था, वे शायद ही रात में गरबा के लिए बाहर निकल सकती थीं. लेकिन, चूंकि भाजपा सत्ता में है, लड़की/महिला की सुरक्षा कोई मुद्दा ही नहीं है. अब माता-पिता अपनी बेटी के देर रात गरबा करने के लिए जाने पर भी नहीं डरते और न ही चिंता करते हैं.
पीएम ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने बांध तो बनाए, लेकिन नहरों का नेटवर्क कभी विकसित नहीं किया. जिस कारण किसानों तक सिंचाई का लाभ कभी नहीं पहुंचा. यह काम 20 साल पहले भाजपा सरकार ने शुरू किया था और पूरा भी हुआ है.
इसे भी पढ़ें :
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक