प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ ही देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने की गारंटी दी. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सरकार के 11 सालों के दौरान देश के नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 126 से घटकर केवल 11 रह गई है. पीएम मोदी ने बताया कि केवल पिछले 75 घंटों में 303 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा, “एक जमाने में जिनका थ्री नॉट थ्री चलता था आज थ्री नॉट थ्री सरेंडर हुए हैं.”
कांग्रेस पर लगाया माओवादी आतंक छुपाने का आरोप
उन्होंने कहा- कांग्रेस माओवादी आतंक को छिपाती है. इनके शासन में देश का करीब हर बड़ा राज्य नक्सली हिंसा और माओवादी आतंक की चपेट में था. आगे उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा- मैं बहुत जिम्मेदारी से बोलता हूं, जो माथे पर संविधान लेकर नाचते हैं. वो आज भी माओवादियों की रक्षा में दिन रात लगे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब आतंकी हमलों के बाद चुप नहीं रहता. अब भारत सर्जिकल-एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर करके दुश्मन को जवाब देता है. भारत रुकने के मूड में नहीं है. हम न रुकेंगे, न थमेंगे, 140 करोड़ देशवासी मिलकर तेजी से आगे बढ़ेंगे.
माओवादी आतंक के शिकार लोगों की बात
पीएम मोदी ने बताया, “माओवादी आतंक के कई पीड़ित अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली आए थे. सात दिन रहे. हाथ पैर जोड़ कर कह रहे थे कि हमारी बात हिंदुस्तान के लोगों तक पहुंचाएं. माओवादी आतंक के ठेकेदारों ने उस जुल्म के शिकार हुए लोगों की कहानियां भी देश के लोगों तक पहुंचने नहीं दिए. देश का करीब-करीब हर बड़ा राज्य माओवादी हिंसा की चपेट में था. बाकी देश में संविधान लागू था पर आज माथे पर जो लोग संविधान की किताब लेकर नाचते हैं, वो माओवादी हिंसा में लगे लोगों की रक्षा के लिए दिन रात लगा देते थे. रेड कॉरिडोर में सरकार की कोई मान्यता नहीं होती थी. शाम को घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. बीते 50 सालों में हजारों लोग मारे गए. कितने ही सुरक्षाकर्मी शिकार बने.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक