नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 50 संस्करण को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने वाला है इसलिए आज का पीएम मोदी के द्वारा मन की बात का यह संबोधन बेहद खास होगा.
इस दौरान वे देश दुनिया से जुड़े कई अहम मुद्दों को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे से रेडियो कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जिसे आकाशवाणी और दूरदर्शन पर सुना जा सकता है. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात की शुरुआत 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद की थी. उन्होंने अक्टूबर 2014 में मन की बात का पहला कार्यक्रम किया था.
पीएम ने कहा था कि आप कार्यक्रम के लिए अपने विचार और सुझाव ‘नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप’ पर साझा कर सकते हैं. वहीं पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट संदेश में कहा था कि इस महीने की 25 तारीख की ‘मन की बात’ विशेष है, यह कार्यक्रम का 50वां एपिसोड होगा. इस कार्यक्रम में न सिर्फ पीएम मोदी अपने मन की बात रखते हैं, बल्कि आम लोगों से सुझाव और विचार भी मांगते हैं.