PM Modi Address On Economic Report Card: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ देश का बजट सत्र-2026 (Budget Session-2026) शुरू हो गया है। बजट सत्र के दूसरे दिन आज (29 जनवरी) सरकार अपना ‘आर्थिक रिपोर्ट कार्ड’ यानी इकोनॉमिक सर्वे पेश करेगी। इकोनॉमिक सर्वे पेश करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की पहचान रही है- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म। अब हम रिफॉर्म एक्सप्रेस पर चल पड़े हैं। हम हम योजना File में नहीं Life में पहुंचाते हैं।

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार 1 फरवरी 2026 को देश का आम बजट पेश करेगी।थ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आज आर्थिक सर्वे पेश करेंगी। वहीं 1 फरवरी को लगातार नौवां केंद्रीय बजट 2026 पेश करेंगी।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की पहचान रही है, रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म। अब हम रिफॉर्म एक्सप्रेस पर चल पड़े हैं। सत्र के प्रारंभ में राष्ट्रपति ने सांसदों से जो अपेक्षाएं व्यक्त की हैं, मुझे विश्वास है कि सांसदों ने उसे गंभीरता से लिया होगा।’ उन्होंने कहा कि यह सत्र बेहद महत्वपूर्ण है। 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। यह दूसरे चौथाई की शुरुआत है। 2047 विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ये 25 साल बहुत अहम हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह दूसरे क्वाटर का पहला बजट है। निर्मला सीतारमण पहली महिला वित्त मंत्री हैं, जो लगातार 9वीं बार देश के संसद में बजट प्रस्तुत करने जा रही हैं। यह गौरव का पल है.’ पीएम मोदी ने भारत-EU के बीच हुई फ्री ट्रेड डील का जिक्र करते हुए कहा कि इस वर्ष का प्रारंभ एक पॉजिटिव नोट पर हुआ। उन्होंने कहा कि भारत और EU का एग्रीमेंट इस बात की झलक है कि आने वाली दिशाएं कितनी उज्जवल हैं।

बेस्ट क्वालिटी लेकर बाजार में जाएं’

उन्होंने कहा, ‘हमारे देश के मैन्युफैक्चरर इस अवसर का इस्तेमाल क्षमताएं बढ़ाने के लिए करेंगे। वो बस इस भाव से ना बैठे रहें कि बहुत बड़ा बाजार खुल गया है और अब हमारा सामान सस्ते में पहुंच जाएगा. यह एक अवसर है इसलिए क्वालिटी पर बल दें। बेस्ट क्वालिटी लेकर बाजार में जाएं। यह EU के 27 देशों के खरीदारों का दिल जीत लेगा। इसका असर लंबे समय तक रहता है। यह प्रोडक्टिव भारत की दिशा में बड़ा कदम है. देश का ध्यान बजट की ओर होना स्वाभाविक है। हमारी सरकार की पहचान रही है- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म और अब हम रिफॉर्म एक्सप्रेस पर चल पड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘देश लॉन्गटर्म पेंडिंग प्रॉब्लम से निकलकर लॉन्गटर्म सॉल्यूशन के मार्ग पर है और मजबूती के साथ कदम रख रहा है। हमारे सारे फैसले ह्यूमन सेंट्रिक होते हैं। हमारे विरोधी भी मानते हैं कि इस सरकार ने शानदार काम किया है।

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

बजट सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को लोकसभा के कार्यवाही शुरू हुई। शुरुआत प्रश्नकाल से हुई। उधर, राज्यसभा में अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन ने सदस्यों को संबोधित किया। पहला मुद्दा केरल के बागान (प्लांटेशन) क्षेत्र से संबंधित था, जिसे सीपीआई के संदोष कुमार पी ने उठाया।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m