लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज से तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का आगाज हो गया है. आयोजन के लिए लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बताया कि इस इंवेस्टर्स समिट में 32 लाख 92 हजार करोड़ के 18643 एमओयू साइन हुए हैं.
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर समिट का शुभारंभ करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश समृद्ध विरासत के लिए जाना जाता है. यूपी नए एक नई पहचान बनाई है. यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था से है. उन्होंने कहा कि पहले यहां घोटाला होता था, विकास नहीं था. आज भारत सही मायने में विकास की ओर चल रहा है. बिजली से लेकर सभी क्षेत्र में सुधार आया. उत्तर प्रदेश में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं. पहले यूपी बीमारू राज्य कहलाता था.
इसे भी पढ़ें- हिंडनबर्ग के खिलाफ गौतम अडानी ने कसी कमर, कानूनी लड़ाई के लिए हायर किया नामचीन अमेरिकी लॉ फर्म…
पीएम मोदी ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज यूपी एक आशा एक उम्मीद बन चुका है. अब यूपी की पहचान गुड गवर्नेंस भी है. लोग कहते थे यूपी का विकास नहीं हो सकता. आज यूपी तेजी से विकास के पथ पर चल रहा है. देश के लोग विकसित भारत देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी नया चैम्पियन बनकर उभर रहा है.
इसे भी पढ़ें- UP GIS 2023: ऊर्जा सेक्टर में 7 लाख करोड़ का निवेश, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का आया ये बयान…
पीएम ने कहा कि भारत ग्रीन ग्रोथ के रास्ते पर चल रहा है. यूपी में सबसे ज्यादा मोबाइल बनाए जा रहे. ग्लोबल भारत का विस्तार कर रहे हैं. भारत की समृद्धि में विश्व की समृद्धि है. रक्षा गलियारे पर तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में डिफेंस इंडस्ट्री में निवेश का मौका है. बड़े-बड़े देशों से ज्यादा सामर्थ्य यूपी में है. भारत में सरकारी प्रक्रियाएं सरल हो रहीं हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश, इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती. भारत की समृद्घि में दुनिया की समृद्घि निहित है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा, जहां पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- Green Bond Indore: देश का पहला ग्रीन बॉन्ड बना इंदौर नगर निगम, महज 2.30 घंटे में मिले 300 करोड़, सीएम शिवराज ने दी बधाई
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक