PM Modi Tea Selling AI Video: कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी का सूट-बूट में चाय बेचते AI वीडियो पोस्ट किया है। AI जनरेटेड इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूट-बूट में दिखाया गया है, जो किसी इंटरनेशनल बैठक में चाय की केटली लेकर चाय बेच रहे हैं। उनके हाथ में चाय की केतली है। दूसरे हाथ में ग्लास है। इस दौरान चाय बोलो, चाय चाहिए… बोलते दिखाया गया है।

कांग्रेस की इस हरकत पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह एक शर्मनाक और गिरी हुई सोच है। जनता इन लोगों को कभी माफ नहीं करेगी। देश के प्रधानमंत्री का इस तरह से माखौल उड़ाना कांग्रेस की फितरत रही है। कांग्रेस के नेता अपनी लगातार हो रही हार को पचा नहीं पा रहे हैं। निराशा में इस तरह की गिरी हुई हरकत कर रहे हैं।

वीडियो में क्या दिख रहा है

दरअसल पीएम मोदी का चाय बेचते हुए AI वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने पोस्ट किया है। रागिनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘ब ई कौन किया बे। इस AI जनरेटेड वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के एक हाथ में चाय की केतली है। दूसरे हाथ में ग्लास है। वीडियो में मोदी‌ को जोर-जोर से ‘चाय बोलो, चाय-चाय चाहिए’ बोलते दिखाया गया गया है। AI वीडियो में PM रेड कारपेट पर चल रहे हैं। उनके पीछे भारत सहित कई देशों के झंडे लगे हैं। इनमें भाजपा का भी झंडा है।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, ‘नामदार कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती।

12 सितंबर: कांग्रेस ने PM, उनकी मां का AI वीडियो पोस्ट किया था

यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस की तरफ से PM का AI वीडियो शेयर किया गया है। इससे पहले 12 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने X पर PM मोदी और उनकी मां का एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा था- साहब के सपनों में आईं मां। देखिए रोचक संवाद। वीडियो में दो किरदार दिखाए गए थे। इनमें एक बुजुर्ग महिला को दिखाया गया, जो शक्ल से PM मोदी की दिवंगत मां हीराबेन जैसी दिख रही थीं। वे सोफे पर बैठी हुई दिखाई दीं। वीडियो में PM मोदी को सपना देखते दिखाया गया था।

वीडियो में दिखाया गया कि प्रधानमंत्री के सपने में उनकी मां आकर कहती हैं- अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाईं। अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m