प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) आज कर्नाटक (KARNATAKA) के दौरे पर हैं। उन्होंने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन (KSR RAILWAY STATION) पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा इन्होने बंगलुरु के येलो मेट्रो लाइन का भी उदघाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कर्नाटक सीएम सिद्दारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, कर्नाटक के गर्वनर थावर चंद गहलोत, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ ट्रेन में सफर भी किया। इस सफर के दौरान सीएम सिद्दारमैया और पीएम मोदी के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों नेता खूब हंसते हुए दिखाई दिए। उनके साथ वहां मौजूद डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और केंद्रीय मंत्री खट्टर भी हंसते हुए दिखाई दिये। बता दें कि, ऐसा बहुत कई बार देखा गया है कि राजनीतिक विरोधी सार्वजनिक मंचों पर एक साथ दोस्तों की तरह मिल रहे हैं। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

22 हज़ार करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास

इसके अलावा पीएम मोदी बेंगलुरु और राज्य के लिए कई विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है। पीएम ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन किया। जो आरवी रोड (रगिगुड्डा) से बोम्मसंद्रा तक जाएगी।

मेट्रो के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कर्नाटक सीएम सिद्दारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, कर्नाटक के गर्वनर थावर चंद गहलोत, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ ट्रेन में सफर भी किया।

इस मेट्रो लाइन की लंबाई 19.15 किलोमीटर है और इसमें 16 स्टेशन हैं। इस प्रोजेक्ट पर करीब 7,160 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इन हाई-स्पीड ट्रेनों से यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक सफर का अनुभव मिलेगा और यात्रा समय में बड़ी कमी आएगी।

कर्नाटक में चलने वाली 11वीं वंदे भारत सेवा

बंगलूरू-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक में चलने वाली 11वीं वंदे भारत सेवा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 611 किलोमीटर की दूरी मात्र 8.5 घंटे में तय करते हुए यह इन दोनों शहरों के बीच सबसे तेज ट्रेन है। यह केएसआर बंगलूरू से बेलगावी तक लगभग 1 घंटा 20 मिनट और बेलगावी से केएसआर बंगलूरू तक 1 घंटा 40 मिनट बचाती है। यह ट्रेन भारत के सिलिकॉन सिटी, बंगलूरू को बेलगावी से जोड़ती है। उद्घाटन के बाद एक विशेष उद्घाटन ट्रेन (06575) केएसआर बंगलूरू से बेलगावी के लिए चली, यह सुबह 11:15 बजे रवाना हुई और उसी दिन शाम 8:00 बजे बेलगावी पहुंचेगी। यह यशवंतपुर, तुमकुरु, दावणगेरे, एसएमएम हावेरी, एसएसएस हुबली और धारवाड़ में रुकेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m