लखनऊ. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) कराने वाले पंडित आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित (Pandit Laxmikant Dixit Passes Away) का आज शनिवार सुबह निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के निधन पर शोक जताया.

अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पीएम मोदी ने लिखा, ”देश के मूर्धन्य विद्वान और साङ्गवेद विद्यालय के यजुर्वेदाध्यापक लक्ष्मीकान्त दीक्षित जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. दीक्षित जी काशी की विद्वत् परंपरा के यशपुरुष थे. काशी विश्वनाथ धाम और राम मंदिर के लोकार्पण पर्व पर मुझे उनका सान्निध्य मिला. उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है.”

वहीं सीएम ने X पर लिखा, ”काशी के प्रकांड विद्वान एवं श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुरोहित, वेदमूर्ति, आचार्य श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित जी का गोलोकगमन अध्यात्म व साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति है. संस्कृत भाषा व भारतीय संस्कृति की सेवा हेतु वे सदैव स्मरणीय रहेंगे.”

उन्होंने कहा, ”प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं उनके शिष्यों और अनुयायियों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”

गौरतलब है कि 500 सालों के बाद अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के मुख्य पुरोहित आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित थे. वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे.

अयोध्या पहुंचे बागेश्वर बाबा: धीरेंद्र शास्त्री ने रामलला के किए दर्शन, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बड़ी बात

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m