रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि प्राचीन काल से विभिन्न संस्कृतियों का केंद्र रहा यह प्रदेश उन्नति और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ता रहे.
राज्य स्थापना दिवस पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं दी है. ट्विट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी बहनों व भाईयों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. छत्तीसगढ़ राज्य की अद्भुत और जीवंत संस्कृति पर पूरे देश को गर्व है. मैं राज्य की जनता और प्रदेश के निरंतर कल्याण व प्रगति की कामना करता हूं.