नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को भारत पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे जहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मशहूर मस्जित सिदी सैयद मस्जिद भी जाएंगे. आबे भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं. यह बैठक गांधीनगर में आयोजित की गई है.
अपनी यात्रा के दौरान आबे पीएम मोदी के साथ महात्मा गांधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम जाएंगे इसके अलावा दोनों देशों के पीएम अहमदाबाद में 16 वीं शताब्दी में निर्मित प्रसिद्ध मस्जिद सिदी सैयद की जाली भी जाएंगे. पीएम मोदी खुद इस मस्जिद के बारे में शिंजो को बताएंगे. इस मस्जिद को 1573 में बनवाया गया था और यह अहमदाबाद में मुगल काल के दौरान बनी आखिरी मस्जिद है. इसे सिदी सैयद ने बनवाया था. मस्जिद के पश्चिमी ओर की खिड़की पर पत्थर पर बनी जाली का काम पाया जाता है जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.
आपको बता दें कि यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी देश की किसी मस्जिद में जाएंगे. मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब भी वे किसी भी मस्जिद में नहीं गए थे. वहीं पीएम बनने के बाद भी उन्होंने देश की किसी मस्जिद में कदम नहीं रखा. अलबत्ता 2015 में जब मोदी यूएई के दौर पर गए थे तो वे अबु धाबी की मशहूर शेख जायद मस्जिद भी पहुंचे. मस्जिद में पीएम मोदी अबु धाबी के किंग के साथ घूमे थे. मोदी की वो तस्वीर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी थी.