लखनऊ. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP GIS-23) को लेकर विश्व के तमाम बड़े देशों की ओर से सकारात्मक फीडबैक मिल रहा है. राज्य की योगी सरकार इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि इस समिट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले बड़े बदलाव की तैयारी में BJP, 50% से अधिक के बदले जाएंगे जिला अध्यक्ष

दरअसल, योगी सरकार भव्य आयोजन की तैयारियों के अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. ऐसे में सरकार ने उद्घाटन सत्र से लेकर समापन सत्र का खाका तैयार कर लिया है. जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं. जबकि राष्ट्रपति को समापन समारोह का मुख्य अतिथि बनाने की तैयारी है.

इसे भी पढ़ें- रूम हीटर से कमरे में लगी आग, मां समेत 2 मासूम बच्चियों जलकर हुई दर्दनाक मौत

GIS में देश और दुनिया भर के दिग्गज निवेशक शामिल होंगे. साथ ही यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर गृहमंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय मंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पीएम समेत कई केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिलि हो सकते हैं. आयोजन कंट्री पार्टनर के साथ क़रीब 8 सत्रों का किया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन होगा.

इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद करना है खुद को टोन और रहना है स्लिम ट्रिम, तो दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज …