नई दिल्ली . राजधानी में सप्ताहांत पर सियासत का मेगा शो होगा. बड़े नेताओं की शनिवार को रैलियां और जनसभाएं होंगी. लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में पहली जनसभा शनिवार को होगी. उधर, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में वोट मांगेगे.

भाजपा के कई दूसरे नेताओं के कार्यक्रम भी रविवार के लिए तय किए जा रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को चुनाव प्रचार करेंगे. दिल्ली के सियासी रण में अब बड़े नेताओं की एंट्री होगी. PM मोदी राजधानी में 2 जनसभाएं करेंगे. उनकी पहली जनसभा उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में शनिवार को होगी. पीएम मोदी यहां मनोज तिवारी के लिए वोट मांगेगे. इस सीट पर भाजपा के मनोज तिवारी और कांग्रेस के कन्हैया कुमार के बीच मुकाबला है. PM मोदी की जनसभा के कार्यक्रम के चलते अमित शाह की पहले से प्रस्तावित जनसभा को सोमवार को कर दिया गया है. मोदी के कार्यक्रम को भाजपा नेता गुरुवार रात तक अंतिम रूप देते रहे. इसे लेकर पार्टी संगठन की दिनभर बैठके चली. BJP की तैयारी है कि पीएम की बड़ी जनसभा की जाए. इसके बाद उनकी दूसरी जनसभा बीस मई के बाद आयोजित की जाएगी.

दिल्ली में शनिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रचार अभियान भी शुरू होगा. चांदनी चौक लोकसभा के वजीरपुर के अशोक विहार रामलीला मैदान में होने वाली जनसभा में राहुल गांधी शामिल होंगे. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव व अन्य नेताओं ने गुरुवार दिन में मैदान की स्थिति का जायजा लिया. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बताया कि 18 मई को अशोक विहार स्थिति रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करके राहुल गांधी अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अलावा पूरी दिल्ली से ही बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. देवेन्द्र यादव ने बताया कि जनसभा की तैयारियों के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. जनसभा के लिए आसपास के क्षेत्र में प्रचार का जिम्मा खासतौर पर आदर्श नगर और चांदनी चौक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को सौंपा गया है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के भी कार्यक्रम होंगे

वीकएंड पर भाजपा के दूसरे नेता भी प्रचार करेंगे.केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर का लोधी रोड पर रविवार को कार्यक्रम हो सकता है. दिल्ली के चुनावी समर में योगी आदित्यनाथ की एंट्री भी होगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक उनके प्रचार अभियान कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. UP के प्रचार कार्यक्रम को  ध्यान में रखकर उनके दिल्ली में कार्यक्रम लगाए जाएंगे. इसके अलावा बीस मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार में चुनावी जनसभा करेंगे.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीस मई को दिल्ली में रोड शो करेगें. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम भी दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे.

शाम के समय कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा

राजधानी में चुनावों तक शाम के समय यातायात में बाधा रहेगी. सभी दल गर्मी के चलते चुनावी सभा और रोड शो शाम को कर रहे हैं. यातायात पुलिस समय समय इसके लिए राहगीरों को अपडेट करती रहेगी. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, घर से निकलते समय रूट प्लान अवश्य देखें. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट और सोशल मीडिया मंच ‘X’ से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

आप के लिए प्रचार कर सकते हैं सचिन पायलट

कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आम आदमी पार्टी का प्रचार कर सकते हैं. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के मुताबिक, आप की ओर से प्रचार के लिए सचिन पायलट की मांग की गई है. दिल्ली में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनाव प्रचार में ज्यादा से ज्यादा सामंजस्य बैठाने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद कांग्रेस के 3 प्रत्याशियों ने केजरीवाल से मुलाकात की थी. बाद में मुख्यमंत्री ने तीनों प्रत्याशियों के समर्थन में दो रोड शो का भी आयोजन भी किया था. उन्होंने दिल्ली की आम जनता और समर्थकों से कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की थी.