झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन का सोमवार (4 अगस्त) सुबह निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में आखिरी सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिबू सोरेन के निधन के बाद आखिरी दर्शन के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की. हेमंत सोरेन पीएम से मिलने के बाद भावुक हो गए और आंसू नहीं रोक पाए.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ”मैंने सर गंगा राम अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि दी. उनके परिवार से भी मुलाकात की. मेरी संवेदनाएं हेमंत जी, कल्पना जी और शिबू सोरेन जी के प्रशंसकों के साथ हैं.” पीएम के एक्स हैंडल से कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हैं और वे शिबू सोरेन के बेटे भी हैं. वे झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी अध्यक्ष के पद पर भी हैं.
किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे शिबू सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन लंबे वक्त से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. वे पिछले एक महीने से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. उनके निधन की जानकारी हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल से शेयर की गई थी. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूँ.”
अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने जाहिर किया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत तमाम नेताओं ने शिबू सोरेन के निधन पर दुख जाहिर किया किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, ”झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिबू सोरेन जी के निधन की सूचना अत्यंत दु:खद है. झारखंड में जनजातीय समाज के अधिकारों और उनके सशक्तीकरण के लिए उन्होंने दशकों तक संघर्ष किया. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल सोरेन परिवार और उनके प्रशंसकों व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक