नई दिल्ली। कोविड की संभावित चौथी लहर को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेल की कीमतों में कमी लाने राज्य सरकारों से आग्रह किया. उन्होंने गैर-भाजपा शासित राज्य – तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, झारखंड, केरल और आंध्रप्रदेश का बाकायदा नाम लेकर पेट्रोलियम पदार्थ पर लगाए जाने वाले कर में कटौती की बात कही.
देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड को लेकर हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र ने बीते साल नवंबर में पेट्रोलियम पदार्थों के एक्साइज ड्यूटी में कमी करते हुए राज्यों से भी कर में कमी करने कहा था. मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं, लेकिन पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश केरल, झारखंड, तमिलनाडु से VAT में कटौती कर लोगों को राहत देने का आग्रह कर रहा हूं.
इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी, प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें